गौरी सुत गणराज पधारो भजन-Gauri Sut Ganraj Padharo Mp3 Download
Gauri Sut Ganraj Padharo Lyrics
गौरी सुत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,
तुझको आना हो गा तुझको आना होगा,
गौरी सुत गणराज पधारो….
सारे देवो में पहले तुझको मनाये,
तुहि दयालु सारे वीगन हटाए,
फिर जाके प्यारे बाबा शिव के दुलारे,
दुखडो से देवा हमको उबारो,
तुझको आना हो गा तुझको आना होगा,
रिद्धि सीधी के दाता आप कहाये,
किरपा दिखाओ बाबा गुण तेरे गये,
भक्तो की नैया अब है तेरे सहारे,
अटकी कश्ती को आके पार उतरो,
तुझको आना हो गा तुझको आना होगा,
मालया गिरी चन्दन का टिका लगाउ,
लड्डुवन का तेरे देवा भोग लगाउ,
हर्ष दीवाना तेरी बात निहारे,
मेरे भी अटके सारे काज सुधारो,
तुझको आना हो गा तुझको आना होगा,