जय श्री पार्वती माता – Parvati Mata ji ki Aarti Download
Parvati Mata ki Aarti – हरियाली तीज का हिंदू धर्म में बेहतद खास त्योहार होता है। शिव-पार्वती सी जोड़ी पाने के लिए महिलाएं भगवान की पूजा कर सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन माता पार्वती की आरती करने के बाद ही पूजा संपन्न मानी जाती है।
जय श्री पार्वती माता – Parvati Mata ki Aarti Lyrics
जय श्री पार्वती माता जय गौरी माता, जय पार्वती माता
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता ।
अरिकुल पद्म विनासिनी निज सेवक त्राता,
जग जननी जगदम्बा, हरि हर गुण गाता । जय…
सिंह को वाहन साजे कुण्ड़ल है साथा,
[quads id = “3”]
देव वधू जहं गावत नृत्य करत ता था । जय….
सतयुग रुप शील अति सुन्दर नाम सति कहलाता,
हेमाचंल घर जनमी सखियल संगराता । जय….
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमाचंल स्याता,
सहस्त्र भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा । जय….
सृष्टि रुप तुम्ही जननी शिव संग रंगराता,
नन्दी भृंगी बीन लही सारा जग मदमाता । जय..
देवन अरज करत हम चित्त को लाता,
गावत दे दे ताली मन मे रंग आता । जय..
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई जन गाता,
सदा सुखी नित रहता सुख सम्पति पाता । जय …
https://youtu.be/MycEBzog5OU