शंकर मेरा कहाँ है (Shankar ji ke Bhajan Mp3)
कंकर कंकर से मैं पूछूं, शंकर मेरा कहाँ है, कोई बताये |
शिखर शिखर से पूंछ रही हूँ, शंकर मेरा कहाँ है |
गौरी वर, गंगाधर हर हर, शंकर मेरा कहाँ है ||
मेरा कहाँ गया प्रीतम बतला, मेरी बिगड़ी कौन बनाये ||
हौले हौले चल फनिधर, मै भी तेरे संग चलूँ |
तू लिपटेगा गले स्वामी के, मै चरणों मे रह लूँ , मेरा धन्य जीवन हो जाए ||