बिगड़ी बना दो, मेरे बाबा भोले (Shiv Bhajan Download Mp3)
बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले।
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥
कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना।
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥
[quads id = “3”]
शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी॥
विषपान कर के तुने देवों को था बचाया।
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचालो॥
सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ।
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥