श्री शाकुंभारी देवी की आरती (Shakumbhari Devi ki Aarti Mp3)
Shakumbhari Devi ki Aarti – शाकंभरी देवी दुर्गा के अवतारों में एक हैं। दुर्गा के सभी अवतारों में से रक्तदंतिका, भीमा, भ्रामरी, शताक्षी तथा शाकंभरी प्रसिद्ध हैं (Ambe Mata Ki Aarti).
शाकुंभारी देवी की आरती – Shakumbhari Devi ki Aarti
हरि ओं शाकुम्भर अम्बा जी, की आरती कीजो
ऐसा अदभुत रूप हृदय धर लीजो
शताक्षी दयालु की आरती कीजो |
तुम परिपूर्ण आदि भवानी मां
सब घट तुम आप बखानी मां
शाकुम्भर अंबा जी की आरती कीजो
तुम्हीं हो शाकुम्भरी, तुम ही हो शताक्षी मां
शिव मूर्ति माया तुम ही हो प्रकाशी मां
श्री शाकुम्भर
[quads id = “3”]
नित जो नर नारी अंबे आरती गावे मां
इच्छा पूरणकीजो, शाकुम्भरी दर्शन पावे मां
श्री शाकुम्भर
जो नर आरती पढ़े पढ़ावे माँ
जो नर आरती सुने सुनावे माँ
बसे बैकुण्ठ शाकुम्भर दर्शन पावे,
श्री शाकुम्भर